श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर गए

_ शिक्षा

रामगढ़: 5 दिसंबर 2024 दिन गुरुवार को श्री कृष्ण विद्या मंदिर के कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राएं अपने-अपने वर्ग शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की देखरेख में हजारीबाग डेमो टाड़ स्थित पार्क घूमने गए। विद्यालय के कुल 144 बच्चे खेल शिक्षक मनोरंजन चौधरी के नेतृत्व में उक्त उद्यान का सौहार्दपूर्ण तथा सुरक्षित भ्रमण किया। बच्चों के साथ विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सह कक्षा 12वीं के वर्ग शिक्षक विजय तिवारी, प्रीति मिश्रा, शारिक आलम, रंजू सिंह एवं रोशनी कुमारी ने बच्चों को प्रकृति की सुंदरता का अवलोकन कराया।

adani
15 aug 10

विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने बच्चों के सुरक्षित एवं अनुशासित भ्रमण पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय परिसर से बाहर जब बच्चे अपने सहपाठियों के साथ परिभ्रमण पर जाते हैं तो उनके बौद्धिक एवं मानसिक विकास होता है। 12वीं के बच्चे आने वाले दो-तीन महीने के अंतराल में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में बैठेंगे। ऐसे समय में विद्यालय द्वारा आयोजित उक्त भ्रमण का कार्यक्रम निश्चित ही उनके मानसिक संतुलन को कायम रखने में सहायक सिद्ध होगा। ज्ञात रहे कि विगत 30 नवंबर को विद्यालय के कक्षा नवम एवं दशम के बच्चों ने ओरमांझी स्थित मछली घर एवं तितली पार्क जाकर खूब आनंद उठाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *