- , Law & Order
- Bihar-Jharkhand
- Jharkhand
- Jharkhand News
- Jharkhand Police
- Jharkhand Updates
- ranchi news
- Ranchi Updates
लालपुर सेक्स रैकेट कांड: हॉस्टल से नेटवर्क का खुलासा, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

रांची: राजधानी रांची के लालपुर स्थित ओम गर्ल्स हॉस्टल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में लालपुर थाना प्रभारी के बयान पर 20 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिनमें से 13 लोगों को जेल भेज दिया गया है।

पूछताछ में खुला बड़ा नेटवर्क
पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी युवतियों ने बताया कि कोलकाता का सुमोन दा हॉस्टल और होटल्स में लड़कियों की सप्लाई करता था। इनमें से कई लड़कियां झारखंड की भी हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि कचहरी चौक स्थित होटल सनराइज के मैनेजर रंजीत, मुनीर, रवि, राहुल और ओम लॉज का संचालक इस नेटवर्क में सक्रिय भूमिका निभाते थे।
ग्राउंड फ्लोर में देह व्यापार, ऊपर छात्राओं का ठिकाना
थाना प्रभारी ने बताया कि ओम लॉज के ग्राउंड फ्लोर पर देह व्यापार चलता था, जबकि पहले और दूसरे तल्ले पर छात्राओं को रखा गया था। लॉज का संचालक राज कुमार सिंह एक कमरे के लिए 400 रुपये वसूलता था। पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने यह व्यवस्था की थी।
पुलिस देखते ही भागी लड़कियां
सूचना के आधार पर जब पुलिस ने छापा मारा, तो ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद लड़कियां पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगीं। लेकिन मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने सभी को पकड़ लिया। इनमें से अधिकतर लड़कियां पश्चिम बंगाल, कुछ झारखंड और कुछ ओडिशा की रहने वाली हैं। पुलिस ने उनके मोबाइल फोन की जांच में ग्राहकों की जानकारी और रेट लिस्ट भी बरामद की है।
फरार आरोपी
पुलिस ने बताया कि इस पूरे नेटवर्क से जुड़े दलाल और लॉज संचालक अभी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है।