देर रात रिम्स में कटा बवाल, ट्रेनी डॉक्टरों और होम गार्ड के बीच जमकर हुई मारपीट, कई घायल

रांची के रिम्स (राजेन्द्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान) का विवादो से गहरा नाता है, आए दिन रिम्स से मारपीट की खबरें सुर्खियां बटोरती रहती है , मंगलवार देर रात रिम्स में फिर से बवाल हो गया। एमबीबीएस छात्रों और होमगार्ड कर्मियों ने एक दूसरे पर हाथापाई का आरोप लगाया है। एक छात्रा ने आरोप लगाया कि एक महिला गार्ड ने उसके साथ दुर्व्यवहार और धक्का मुक्की किया। छात्रा ने आरोप लगाया कि सुरक्षाकर्मी को आईडी कार्ड दिखाने पर भी उसे स्टेडियम में नही जाने दिया गया ।
यहीं से विवाद शुरू हुआ, देर रात छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच झड़प भी हुई। एकेडमिक ब्लॉक में छात्र जमा होकर विरोध करने लगे। मारपीट की घटना में कई छात्रों और होमगार्ड जवानों के घायल होने की भी खबर है।
होमगार्ड जवानों और छात्रों के बीच हुई में मारपीट मामले में
छात्रों का कहना है कि रिम्स में तैनात सुरक्षाकर्मी बाहर के लोगों को छोड़ यहां पढ़ रहे विद्यार्थियों पर ही हावी हो जाते हैं।
बता दे की सुरक्षा दृष्टिकोण से बाहर के लोगों को रिम्स परिसर में घूमने की मनाही है। इस कारण विद्यार्थियों को हमेशा आईडी कार्ड साथ रखने के लिए कहा जाता है। देर रात आईडी कार्ड नही दिखाने को लेकर ही छात्रों और सुरक्षा गार्डों में झड़प शुरू हुई।