गोला की धरती से शुरू हुआ सांसद खेल महोत्सव 2025, मनीष जायसवाल ने किया नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का विराट आगाज़

22 प्रखंडों के 1500 से अधिक टीमें लेंगी हिस्सा, युवाओं को खेल से जोड़ने और नशा मुक्ति के लिए किया गया प्रेरित
रामगढ़ : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने मंगलवार को रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड स्थित पुरबडीह मैदान से सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया। इस टूर्नामेंट में हजारीबाग, कोडरमा, चतरा और रामगढ़ जिलों के 22 प्रखंडों से करीब 1500 टीमें और 22,500 खिलाड़ी भाग लेंगे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मशाल जलाकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। रंग-बिरंगे नमो जर्सी में सजे खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर मैदान को उत्साह और ऊर्जा से भर दिया। उद्घाटन मैच एसएफएसी गोला बनाम टीएफसी जाराडीह के बीच खेला गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मैदान में मौजूद थे।

सांसद मनीष जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा,
“हमारा उद्देश्य युवाओं को खेल के माध्यम से नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित करना है। जब तन स्वस्थ होता है, तभी मन भी स्वस्थ रहता है। यही कारण है कि हमने पूरे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के हर कोने तक इस खेल महोत्सव को पहुँचाने का संकल्प लिया है।”
उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत उन्होंने 2016 में बतौर विधायक की थी, जो अब लोकसभा स्तर पर वृहद रूप ले चुका है। पिछले वर्ष जहां 13,245 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, वहीं इस बार यह संख्या बढ़कर 22,500 पहुंचने की संभावना है।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मनीष जायसवाल मौजूद रहे, जबकि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वालों में भाजपा जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, स्नेहलता चौधरी, चंद्रशेखर चौधरी, अनमोल सिंह, प्रो. आलोक सिंह और कई स्थानीय प्रतिनिधि शामिल थे।


इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को ₹25,000 नकद, मेडल और ट्रॉफी, वहीं उपविजेता टीम को ₹15,000 नकद, मेडल और ट्रॉफी देने की घोषणा की गई है। सभी खिलाड़ियों को सांसद की ओर से नमो ब्रांडेड जर्सी और फुटबॉल भी वितरित किया गया। खास बात यह रही कि उद्घाटन से पहले सरकडीह के बाघ नाच दल ने पारंपरिक नगाड़ों और बाघ नृत्य से सांसद और आगंतुकों का स्वागत किया। खिलाड़ियों को नशामुक्त जीवन जीने की शपथ भी दिलाई गई। पूर्व फुटबॉलर स्व. सचिन महतो की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
निर्णायक की भूमिका में उत्तम कुमार, संतोष कुमार, कार्तिक साव समेत कुल 20 रेफरी मैदान में मौजूद रहे। उद्घोषक के रूप में जितेंद्र कुमार ने पूरे कार्यक्रम में जान फूंकी।

आयोजन समिति में शामिल प्रमुख सदस्य:
स्थानीय नमो आयोजन समिति गोला के अध्यक्ष सुभाष रजवार, रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, गोला भाजपा मंडल बबलू साव, बरलंगा भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार, गोला सांसद प्रतिनिधि प्रीतम झा, बरलंगा सांसद प्रतिनिधि मंशू बेदिया, गोला उपप्रमुख सह संरक्षक विजय ओझा, संरक्षक मनोज महतो, संरक्षक बद्री प्रसाद साहू, संरक्षक उत्तम प्रसाद कुशवाहा, संरक्षक सत्येंद्र महतो, उत्तम कुमार, सुभाष रजवार, सूरज वर्मा, महेश महतो, विकास मणि पाठक, विशाल कुमार, जितेंद्र साहू, प्रदीप कुशवाहा, प्रदीप महतो, जितेंद्र महतो, दीपक कुमार सिंह, रवि हाजरा, ललन कुशवाहा, संतोष महतो सहित अन्य लोग शामिल हैं
भविष्य की योजना:
सांसद जायसवाल ने घोषणा की कि आगामी वर्षों में इस खेल महोत्सव को और भी बड़े स्तर पर ले जाया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की छुपी हुई खेल प्रतिभाएं उभर सकें।
सांसद खेल महोत्सव 2025, सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं बल्कि झारखंड में खेल क्रांति की नींव है। यह पहल ना सिर्फ युवाओं को खेल से जोड़ती है, बल्कि नशा, बेरोजगारी और दिशाहीनता के विरुद्ध एक सकारात्मक आंदोलन भी है।
