कांड्रा में दिनदहाड़े कारोबारी को गोली मारी | रंगदारी से इनकार पर हमला | अपराधी फरार

सरायकेला: झारखंड के सरायकेला जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कांड्रा थाना क्षेत्र के डुमरा रोड पर बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक कारोबारी को गोली मार दी है। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और घायल कारोबारी को आनन-फानन में टीएमएच अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।”

सरायकेला जिला के कांड्रा थाना क्षेत्र में स्थित एसबी ट्रेडर्स के मालिक संजय बर्मन को उस वक्त निशाना बनाया गया, जब वह अपने दुकान पर थे। चार की संख्या में पहुंचे बाइक सवार अपराधियों ने संजय बर्मन से कथित तौर पर 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की। रंगदारी से इनकार करने पर अपराधियों ने पहले पिस्टल के बट से उनके सिर पर हमला किया, और फिर भगने के क्रम में दो गोलियां दाग दीं, जो संजय बर्मन के जांघ में लगीं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें टीएमएच (टाटा मुख्य अस्पताल) पहुँचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

वहीं संजय बर्मन के भतीजे यश बर्मन ने बताया कि चार लोग बाइक से आए थे, चाचा से दस लाख मांगे। नहीं देने पर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए भागे तो गोली मार दी। हम बहुत डरे हुए हैं।
घटना की सूचना पर कांड्रा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू भी टीएमएच पहुंचे। उन्होंने घटना की पुष्टि तो की, लेकिन रंगदारी मांगने के दावे से इंकार किया है। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस टीम अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में सरायकेला जिला में फायरिंग की ये दूसरी घटना है।पहली घटना चांडिल थाना क्षेत्र में हुई थी, जहां जमशेदपुर के युवक विकास सिंह को भी अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया।
वह भी टीएमएच में इलाजरत है।
लगातार हो रही फायरिंग की घटनाओं से जिले में दहशत का माहौल बना हुआ है और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे है।
सरायकेला में कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बीच मुनादी लाइव लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुए है। आपसे अनुरोध है कि ऐसी घटनाओं से जुड़े अपडेट्स के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और अलर्ट रहें।