सरहुल शोभायात्रा को लेकर ट्रैफिक रूट में परिवर्तन

रांची, 1 अप्रैल: सरहुल पर्व के अवसर पर शहर में निकलने वाली भव्य शोभायात्रा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े पैमाने पर परिवर्तन किया गया है। प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, आज (1 अप्रैल) सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। वहीं, सिरमटोली सरना स्थल और मेन रोड में दोपहर 1 बजे के बाद सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

बंद रहने वाले मुख्य मार्ग:
•एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाला मार्ग।

•सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही पहुंच सकेंगे।
•जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक जाने वाला मार्ग।

•पुराना नगर निगम कार्यालय से कमिश्नर चौक की ओर जाने वाला मार्ग।
•अपर बाजार से शहीद चौक, चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक, थड़पखना मार्ग।
•पुरुलिया रोड से सर्जना चौक, विष्णु सिनेमा मार्ग से मेन रोड।
•चर्च रोड, वूल हाउस के पास से मेन रोड की ओर जाने वाले मार्ग।
•कर्बला चौक से रतन पीपी, पीपी कंपाउंड से सुजाता चौक जाने वाला मार्ग।
•राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज, सुजाता चौक की ओर जाने वाला मार्ग।
•पटेल चौक से मुंडा चौक, बहुबाजार से मुंडा चौक, सिरमटोली सरना स्थल मार्ग।
•जमशेदपुर रोड (नामकुम क्षेत्र) से चुटिया केतारी बगान होकर मुंडा चौक आने वाला मार्ग।
•कांटाटोली से बहुबाजार की ओर जाने वाले वाहनों का परिचालन बहुबाजार तक ही होगा।
•पिस्का मोड़ से रातू रोड न्यू मार्केट चौक जाने वाला मार्ग।
इसके अलावा, शहर के अन्य मार्गों पर भी शोभायात्रा के दौरान आवश्यकतानुसार यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। प्रशासन ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
रांची पुलिस की अपील: रांची ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे शोभायात्रा के दौरान धैर्य बनाए रखें और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें। किसी भी आपातकालीन स्थिति में नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।