गणित ज्ञान की जंग: श्री कृष्ण विद्या मंदिर में इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता से चमके प्रतिभागी

रामगढ़ से मुकेश सिंह: श्री कृष्ण विद्या मंदिर में एक रोचक और ज्ञानवर्धक गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न हाउस के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पहली चरण (कक्षा चौथी और पांचवी) के विजेता टैगोर हाउस के विद्यार्थी रहे और दूसरे चरण (कक्षा छठी एवम सातवीं) में सुभाष हाउस के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया।

इस आयोजन का संचालन अभिषेक वर्मा एवम अमित कुमार सिंह द्वारा अत्यंत प्रभावशाली ढंग से कराया गया। प्रतियोगिता के जज के रूप में गणित विषय के शिक्षक विजय तिवारी, अमित सिंह और आतिश कुशवाहा उपस्थित रहे, जिन्होंने निष्पक्ष मूल्यांकन करते हुए प्रतिभागियों की योग्यता की सराहना की। शिक्षिका उषा सिंह और कंप्यूटर शिक्षक अमित तिवारी ने भी इस आयोजन के अहम हिस्सों में अपना योगदान देकर सफल बनाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य एम कृष्णा चन्द्रा ने विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने अपने प्रेरणादायक संदेश में कहा कि “गणित केवल अंकों का खेल नहीं बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में निर्णय लेने की कला है।” इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों में आत्मविश्वास त्वरित सोच और सहयोग की भावना विकसित करती है।
गणित क्विज केवल ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ बल्कि छात्रों के लिए एक स्मरणीय अनुभव भी बना। इस प्रतियोगिता से उनकी तार्किक क्षमता और समस्याओं के समाधान की योग्यता में अभूतपूर्व वृद्धि हुई।