सिल्वर जुबली यंग थिंकर्स कॉन्क्लेव में सरला बिरला के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

WhatsApp Image 2024 08 27 at 3.45.10 PM


रांची : सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची के छात्रों ने अजमेर के ‘मेयो कॉलेज‘ द्वारा आयोजित ‘सिल्वर जुबली कॉमेमोरेटिव यंग थिंकर्स कॉन्क्लेव‘ में अपनी अमिट छाप छोड़ी। कक्षा ग्यारहवीं की प्रज्ञाश्री होता को ‘मल्टी-फॉर्मेट अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता‘ में सर्वश्रेष्ठ वक्ता (प्रारंभिक चरण) का पुरस्कार मिला। कक्षा नौवीं के प्रिंस व्यास को अंग्रेजी नाट्य प्रस्तुति में ‘बेस्ट एडेप्टेशन‘ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कक्षा ग्यारहवीं की रोहिणी राज, निश्का राज और प्रज्ञाश्री होता को ‘अंग्रेजी रचनात्मक लेखन‘ में तीसरे सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधिमंडल के रूप में सम्मानित किया गया।
प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने छात्रों के असाधारण प्रदर्शन की सराहना की और उनके समर्पण और निरंतरता की प्रशंसा की, जिसके कारण विद्यालय का परचम ऊंचा बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *