युवाओं के हाथो में होगा आजसू का बागडोर: सुदेश महतो

हरमू स्थित आजसू कार्यालय में प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में 18 प्रखंडो के कई युवा कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजसू प्रमुख सुदेश महतो, केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता देवशरण भगत मौजूद रहे,वहीं विभिन्न पंचायतों के युवा आजसू प्रतिनिधि भी इस सम्मेलन में पंहुचे थे । मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि आजसू राज्य के अंदर नए स्ट्रक्चर पार्टी तैयार कर रही है जिसका काम हर जिला हर प्रखंड स्तर पर चल रहा है । श्री महतो ने कहा कि हमे पूरा विश्वास है कि वर्तमान समय में जिन ज्वलंत मुद्दों को लेकर चर्चा हो रही है आने वाले समय में युवा ही राज्य की जरूरत पूरा करेंगे और राज्य के भविष्य को सवारेंगे। इस दिशा में आजसू पार्टी लगातार कार्य कर रही है।


आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि इस महीने के अंत तक झाखंड के यूथ के साथ बैठक कर 2024 के विधानसभा चुनाव की तैयारी और आने वाले परिणाम पर चर्चा होगी । युवाओं के हाथों में आजसू का बागडोर होगा जिससे राजनीति में उनकी भागेदारी बढ़ेगी ।
