सिंहभूम चैम्बर की प्लेटिनम जुबिली में 24 जून को टाटा स्टील के सीईओ टी.वी. नरेंद्रन करेंगे उद्यमियों को संबोधित

जमशेदपुर, मुनादी लाइव डिजिटल डेस्क: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री अपने प्लेटिनम जुबिली वर्ष को ऐतिहासिक और प्रेरणादायक बनाने के लिए एक और अहम आयोजन की तैयारी में है। आगामी 24 जून, मंगलवार को कुडी मोहन्ती ऑडिटोरियम (जुस्को स्कूल, कदमा) में टाटा स्टील के सीईओ सह प्रबंध निदेशक टी.वी. नरेंद्रन एक विशेष सत्र में कोल्हान क्षेत्र के व्यवसायियों और उद्यमियों को संबोधित करेंगे।

यह आयोजन पूर्वी भारत विशेषकर जमशेदपुर के उद्योग जगत की भूमिका और भविष्य की संभावनाओं को लेकर बेहद अहम माना जा रहा है।
भारत के विकास में पूर्वी भारत की भूमिका” पर होगा संवाद

कार्यक्रम का मुख्य विषय “भारत के विकास में पूर्वी भारत की भूमिका और जमशेदपुर की महत्ता” होगा, जिसमें श्री नरेंद्रन अपने व्यक्तिगत अनुभव और व्यावसायिक दृष्टिकोण साझा करेंगे। उनके साथ टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कॉर्पोरेट सर्विसेज) श्री सुंदर रामम सहित कंपनी के अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं।
पूर्व अध्यक्षों के परिवारों को किया जाएगा सम्मानित


इस अवसर पर चैम्बर के दिवंगत पूर्व अध्यक्षों के परिवारों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि यह सम्मान उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक होगा, जिनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व ने चैम्बर को आज के मुकाम तक पहुँचाया है।
व्यवसाय, विकास और औद्योगिक संवाद का मिलेगा मंच
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल नेटवर्किंग का अवसर देना है, बल्कि जमशेदपुर और कोल्हान क्षेत्र के उद्योगपतियों के लिए रणनीतिक दिशा प्रदान करना भी है।
चैम्बर के उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया और सचिव अंशुल रिंगसिया ने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्वी भारत की औद्योगिक ताकत, उपलब्ध संसाधनों और मानव पूंजी को राष्ट्रीय विकास के साथ जोड़ने की दिशा में एक सार्थक संवाद होगा।
सभी उद्यमियों से आने का आग्रह
चैम्बर के अन्य पदाधिकारीगण — उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु, और कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया — ने कोल्हान के सभी उद्योगपतियों और व्यवसायियों से इस प्रेरणास्पद कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया है।
कार्यक्रम की जानकारी संक्षेप में
- तारीख: मंगलवार, 24 जून 2025
- स्थान: कुडी मोहन्ती ऑडिटोरियम, जुस्को स्कूल, कदमा
- समय: दोपहर 4:00 बजे से
- वक्ता: टी.वी. नरेंद्रन, सीईओ व एमडी, टाटा स्टील
विशेष: पूर्व अध्यक्षों के परिवारों का सम्मान
सिंहभूम चैम्बर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम व्यवसाय, नेतृत्व और भविष्य की संभावनाओं को समझने का एक बेहतरीन अवसर है। टाटा स्टील जैसी विश्व स्तरीय कंपनी के शीर्ष नेतृत्व से संवाद जमशेदपुर के उद्यमियों को नई ऊर्जा देगा।