- क्षेत्रीय समाचार
- झारखंड
- झारखंड बेरोजगारी
- झारखंड सरकार
- ट्रेंडिंग खबरें
- नियुक्ति पत्र वितरण
- रांची
- राज्य समाचार
- राज्य सरकार
- समाज
JSSC CGL EXAM: लो हो गई गड़बड़, पहली पाली में बांट दी दूसरी पाली – का क्वेश्चन पेपर
लातेहार : जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा में लातेहार जिले में भारी गड़बड़ी हो गई। लातेहार में कुल 18 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को आयोजित हुई। इनमें से एक परीक्षा केंद्र राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान परीक्षा केंद्र कोड संख्या 606 पर अभ्यर्थियों को प्रथम पाली की परीक्षा में द्वितीय पाली का प्रश्नपत्र वितरित कर दिया गया। इस कारण परीक्षार्थी परेशान हो गए। सभी को ओएमआर शीट भरने के बाद ह्वाइटनर लगाकर परीक्षा देने का निर्देश दिया गया। इस पर परीक्षार्थियों ने कहा कि इस परीक्षा में ह्वाइटनर का प्रयोग या ओवर राइटिंग नहीं है। ऐसा करना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो सकता है। परीक्षार्थियों ने गड़बड़ी की जांच कराने की मांग की है।