लव से लैंड जिहाद की कहानी शिवानी की जुबानी…

शिवानी मरांडी से शवनम परवीन बनी शिवानी, अब न्याय के लिए खा रही ठोकरें
The story of Love to Land Jihad: दुमका में लव जिहाद और धर्म परिवर्तन के जरिए लैंड जिहाद का एक मामला सामने आया है। इसमें एक आदिवासी महिला को उसके मुस्लिम पति ने धोखा देकर उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया। दरअसल ये घटना दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के करमाटांड गांव की है। करमाटांड गांव की रहने वाली शिवानी मरांडी को नसीम अंसारी नामक व्यक्ति पहले उसे अपने प्रेमजाल फंसा लिया। इसके बाद नसीम ने उसका धर्म परिवर्तन कराया और फिर बाद में उसे घर से बेघर कर दिया।

इधर, इस पूरे प्रकरण से आहत शिवानी मरांडी ने कहा कि वर्ष 2013 में मोहम्मद नसीम अंसारी ने पहले उसे प्रेम के जाल में फंसाया और फिर उसका धर्म परिवर्तन कर उसे शबनम परवीन बना दिया। शादी पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट में हुई। शादी के बाद उसके चार बच्चे भी हुए जिसमें से दो की मौत हो गई और दो जीवित हैं।

शिवानी ने बताया कि विवाह के कुछ वर्षों के बाद ही नसीम ने एक अन्य महिला के साथ अपना संबंध बना लिया था। जब मैंने विरोध किया तो नसीम ने मेरे साथ मारपीट की और मुझे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसकी शिकायत मैंने गांव के पंचायत में भी की। पंचायत में नसीम ने अपनी गलती स्वीकार भी की, लेकिन उसके बाद भी वह मुझ पर अपना जुल्म करना जारी रखा। इसके बाद मैंने दुमका एसपी व डीआईजी से भी मामले में न्याया दिलाने की गुहार लगाई लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

मैंने अपनी मेहनत से तीन कटठा जमीन खरीदी थी जिसे नसीम ने अपने नाम करवा लिया। अब मैं अपने ही घर से बेघर हो ई हूं। न्याय के लिए दर दर की ठोकर खा रही हूं। दरअसल, इस तरह की घटना दुमका सहित पुरे संताल परगना में हो रही है। जो लव जिहाद से लैंड जिहाद और आदिवासी महिलाओं के धर्म परिवर्तन के मुद्दे को उजागर करती है। ऐसे ये सवाल उठता है कि आखिरकार कबतक भोली-भाली आदिवासी महिलाओं को ऐसे मामले में फंसा कर उनका शोषण किया जाता रहेगा।


(दुमका से विनोद त्रिवेदी की रिपोर्ट)