प्रधानमंत्री ने कहा : यह लड़ाई केवल सत्ता पाने की नहीं , यह ‘रोटी’, ‘बेटी’, और ‘माटी’ बचाने की लड़ाई है

रांची : हजारीबाग में परिवर्तन महारैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और उसकी गठबंधन सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि JMM अब झूठे वादों के सहारे चुनावी वादों से जनता को गुमराह करना चाहती है। प्रधानमंत्री ने पूछा, “बेरोजगारों को भत्ता देने और युवाओं के लिए भर्ती करने का वादा कहां गया?” उन्होंने जनता से इनसे सावधान रहने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने कहा, “यह लड़ाई केवल सत्ता पाने की नहीं है, यह ‘रोटी’, ‘बेटी’, और ‘माटी’ बचाने की लड़ाई है। भाजपा-एनडीए की सरकार बनने पर इन तीनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।”
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि JMM अब कांग्रेस और RJD के रंग में रंग चुकी है और इसका आदिवासी समाज के विकास में बाधा बन जाना झारखंड की दुर्दशा का कारण है। उन्होंने कहा, “JMM सरकार में जमीन के दलाल और माफिया सक्रिय हैं, और कोयले, बालू जैसी प्राकृतिक संपदाओं की लूट हो रही है।”

प्रधानमंत्री ने भाजपा की आदिवासी समाज के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि भाजपा ने भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाना शुरू किया और आदिवासी नायकों को पहचान दिलाई। उन्होंने कांग्रेस पर आदिवासी नायकों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने परिवार के नाम को बढ़ावा देने के लिए देश के आदिवासी नायकों की पहचान मिटा दी थी।
प्रधानमंत्री ने गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि “बापू के विचार हमारे संकल्पों का हिस्सा हैं।”