रामगढ़ में दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित ट्रक ने चार बच्चियों को रौंदा, 3 की मौके पर मौत ,1 की हालत गंभीर

रांची-पटना मुख्य मार्ग (NH 33) पर पटेल चौक के समीप एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां अनियंत्रित ट्रक ने पूजा करने जा रही चार बच्चियों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में तीन बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चावल से लदा हुआ था। पुलिस ने ट्रक और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
