19 फरवरी से बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ के तत्वधान में प्रथम अंडर 23 झारखंड राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 का आयोजन

tournament tournament

बोकारो : बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ द्वारा प्रथम अंडर 23 झारखंड राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट सेक्टर 12 क्लब स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड में होगा। टूर्नामेंट 19 से 22 फरवरी तक होगा। यह जानकारी बोकारो जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह तथा सचिव हारुन अंसारी ने प्रेस वार्ता कर दी। कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों से बॉयज के 14 व गर्ल्स टीम से 7 टीमों ने रजिस्टर्ड कराया है। बोकारो में पहली बार अंडर 23 के लिए एक बड़ा आयोजन हो रहा है। 19 फरवरी की शाम 6 बजे चंदनकियारी विधायक के द्वारा टूर्नामेंट का उद्घाटन किया जाएगा। बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए सेक्टर 12 क्लब तथा क्वार्टर में रहने की व्यवस्था की गई है। इस दौरान मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष रविरंजन कुमार, तकनीकी सलाहकार किंकर कृष्णा , अनिल कुमार, शांता कुमार, गौतम कुमार, संता मिश्रा ,उपेंद्र श्रीवास्तव , निशांत कुमार , जेके सिंह , बाल्मीकि पाठक सोनू राय ,अनिल सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

WhatsApp Image 2025 02 18 at 9.03.43 PM
Maa RamPyari Hospital

अंडर 23 टूर्नामेंट में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, रांची, छोटा नागपुर, सरायकेला, बोकारो, धनबाद जेप 1सहित अन्य जिलों से कुल 17 टीमें शामिल होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *