आजसू युवा मोर्चा ने किया वार्ड नं 13 और 14 की कमेटियों का गठन, विकास नायक और आनंद कुमार बने अध्यक्ष

AJSU RAMGARH AJSU RAMGARH
Share Link

रामगढ़ से मुकेश कुमार सिंह : रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 13 और 14 में आजसू युवा मोर्चा की बैठक का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही। बैठक में वार्ड कमेटियों का गठन किया गया, जिसमें विकास नायक को वार्ड 13 का अध्यक्ष और आनंद कुमार को वार्ड 14 का अध्यक्ष चुना गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में युवा नेता पीयूष चौधरी, आजसू पार्टी के नगर परिषद महासचिव छोटू पटेल, और गोला क्षेत्र के प्रतिनिधि रणधीर बसरिया ने भाग लिया।

Maa RamPyari Hospital

बैठक की अध्यक्षता अमर सागर ने की और संचालन शिवम पिल्लई ने किया। बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि पीयूष चौधरी ने कहा कि युवाओं का राजनीति में सक्रिय होना बेहद जरूरी है। उन्होंने जोर देते हुए कहा, “युवा राजनीति में आकर समाज को सही दिशा दे सकते हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।”

चौधरी ने बताया कि आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी के नेतृत्व में पूरे जिले में पंचायत और प्रखंड स्तर तक कमेटियों का गठन किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि युवाओं को संगठित करना और उनकी आवाज को मजबूत बनाना आगामी चुनावों में आजसू पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीति है।

Maa RamPyari Hospital

आजसू पार्टी के नगर परिषद महासचिव छोटू पटेल ने कहा, “युवा मोर्चा विधानसभा चुनाव में अग्रिम भूमिका निभाएगा और झारखंड सरकार द्वारा युवाओं को ठगे जाने के खिलाफ मोर्चा खोलेगा। आने वाले समय में आजसू के युवा हर मुद्दे पर मुंहतोड़ जवाब देंगे।”

the-habitat-ad RKDF

वार्ड नं 13 कमेटी:

अध्यक्ष: विकास नायक

सचिव: विवेक कुमार

कोषाध्यक्ष: अबुल

प्रवक्ता: सौरव वर्मा

उपाध्यक्ष: सुमित राम, विशाल कुमार, रंजीत कुमार दास

सहसचिव: शेखर कुमार, अजीत कुमार, सागर वर्मा

वार्ड नं 14 कमेटी:

अध्यक्ष: आनंद कुमार

सचिव: सुशील सागर (सोनू सागर)

कोषाध्यक्ष: पप्पू ठाकुर

प्रवक्ता: आयुष मिश्रा

उपाध्यक्ष: टिंकू कुमार, राज कुमार, सूरज गोप

सहसचिव: ऋषि राज, लालू सागर, मनीष केशरी

बैठक में क्षेत्र के प्रमुख युवा नेता और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे, जिनमें बंटी सागर, शीनटू सिंह, सूरज सिंह, जाकिर हुसैन, ऋषभ कुमार, राकेश नायक, विकी सिंह, प्रीतम राम, बबलू पटवा, और अन्य कई प्रमुख युवा शामिल थे। सैकड़ों युवाओं की उपस्थिति ने इस बैठक को विशेष बना दिया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि आजसू युवा मोर्चा आने वाले चुनावों में एक महत्वपूर्ण शक्ति के रूप में उभरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *