- Bihar-Jharkhand
- Governance
- Governance & Administration
- Government Announcements
- Government Decisions
- Government News
- Jharkhand
- Jharkhand Development
- Jharkhand News
- Jharkhand Updates
2003 में हुई SIR मतदाता सूची अब ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध, झारखंड CEO वेबसाइट पर करें नाम की जांच
रांची: झारखंड में वर्ष 2003 में कराए गए विशेष पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) के बाद तैयार की गई मतदाता सूची अब आम जनता के लिए उपलब्ध करा दी गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने जानकारी दी है कि यह सूची ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से देखी जा सकती है।
वेबसाइट पर नाम जांचने की सुविधा
राज्य के हर पात्र मतदाता से अपील की गई है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जांच लें। सीईओ झारखंड की आधिकारिक वेबसाइट https://ceojh.jharkhand.gov.in/mrollpdf1/aceng.aspx
पर जाकर कोई भी नागरिक 2003 SIR के बाद तैयार इस मतदाता सूची को ऑनलाइन देख सकता है।
सीईओ कार्यालय ने बताया कि जिन लोग किसी कारणवश झारखंड से बाहर रह रहे हैं, वे संबंधित राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) की वेबसाइट पर जाकर वहां की मतदाता सूची में भी अपना नाम जांच सकते हैं।
18 सितंबर से प्रिंट कॉपी भी उपलब्ध
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने बताया कि 18 सितंबर 2025 से इस मतदाता सूची की प्रिंट कॉपी राज्य के हर बूथ लेवल ऑफिसर (BLO), सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (AERO) और निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO) के कार्यालय में देखने के लिए उपलब्ध रहेगी। इससे वे मतदाता, जो इंटरनेट का उपयोग नहीं कर पाते, वे भी अपने नाम की जांच आसानी से कर सकेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग की पहल
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) कृतसंकल्पित है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे। यही वजह है कि 2003 के विशेष पुनरीक्षण के बाद तैयार की गई इस सूची को पारदर्शी तरीके से आम जनता के लिए उपलब्ध कराया गया है।
अन्य राज्यों के मतदाताओं के लिए जानकारी
सीईओ कार्यालय ने यह भी बताया कि वैसे मतदाता जो रोजगार अथवा अन्य कारणों से राज्य के बाहर निवास कर रहे हैं और वहां की मतदाता सूची में जुड़ चुके हैं, वे अपने संबंधित राज्य की सीईओ वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं। इससे उन्हें यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि उनका नाम सही सूची में शामिल है या नहीं।