देखें कुख्यात अपराधी विनोद खोपड़ी की हर्ष फायरिंग का वायरल वीडियो , पुलिस ने दर्ज किया मामला

बोकारो : बोकारो में एक बार फिर हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है, जहां खुशियों के माहौल में दबंगई दिखाने की कोशिश की गई। बोकारो बीएस सिटी थाना क्षेत्र के बिरसा आश्रम में 13 अक्टूबर को एक जन्मदिन पार्टी के दौरान कुख्यात अपराधी विनोद कुमार उर्फ “विनोद खोपड़ी” का फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हो गया। 16 अक्टूबर को व्हाट्सएप के जरिए यह वीडियो पुलिस के हाथ लगा, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके से एक खाली कारतूस बरामद किया और विनोद कुमार पर मामला दर्ज किया।

विनोद कुमार पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें रंगदारी और हत्या के आरोप शामिल हैं। इससे पहले सेक्टर 6 थाना क्षेत्र में भी एक बर्थडे पार्टी के दौरान विनोद कुमार की गोली से एक पुलिसकर्मी के बेटे की मौत हो चुकी है, हालांकि यह मामला अदालत से समाप्त हो चुका है। लेकिन फायरिंग की यह घटना उसके आपराधिक इतिहास का नया अध्याय बन चुकी है।


सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया, “मामले की जांच की गई, और यह सही पाया गया है। आरोपी विनोद कुमार के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे कानून के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।”

