...

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत…. बिहार के 9, दिल्ली के 8 और हरियाणा का 1

new delhi new delhi
Share Link

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई. हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मरने वालों में 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे हैं. इनमें सबसे ज्यादा बिहार के 9, दिल्ली के 8 और एक हरियाणा का रहने वाला है. यह घटना रात करीब 10 बजे के आसपास प्लेटफार्म 13 और 14 पर हुई. घटना के वक्त हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए स्टेशन पर एकत्रित हो रहे थे और ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे.

Maa RamPyari Hospital

घटना की सूचना मिलने पर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और पूर्व सीएम आतिशी घायलों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचीं. इससे पहले रेलवे पुलिस और​ दिल्ली पुलिस ने घायलों को एलएनजेपी और लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया.

Maa RamPyari Hospital

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि भीड़ हद से ज्यादा थी. लोग (फुट ओवर) ब्रिज पर जमा थे. इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद नहीं थी. मैंने त्योहारों के दौरान भी रेलवे स्टेशन पर इतनी भीड़ नहीं देखी. प्रशासन के लोग और यहां तक ​​कि एनडीआरएफ के जवान भी वहां मौजूद थे, लेकिन जब भीड़ हद से ज्यादा हो गई तो उन्हें नियंत्रित करना संभव नहीं रहा.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मीडिया से बातचीत में कहा, मैं महाकुंभ से आ रहा हूं. रेलवे स्टेशन पर अभी उतरा हूं. स्टेशन पर घटना की जानकारी मिली तो उतर कर देखा. हादसा बेहद दुखद है. सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं.

bhavya-city RKDF

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के मामले में DCP रेलवे KPS मल्होत्रा ​​ने कहा कि हमने भीड़ का अंदाज़ा लगया था, लेकिन यह घटना बहुत कम समय में घटित हुई… रेलवे द्वारा तथ्यों की जांच की जाएगी… जांच के बाद, हम घटना के पीछे के कारणों का पता लगाएंगे…”

हादसे में किसकी जान गई?

  1. आहा देवी (79 वर्ष) पत्नी रविन्दी नाथ निवासी बक्सर, बिहार
  2. पिंकी देवी (41 वर्ष) पत्नी उपेन्द्र शर्मा निवासी संगम विहार, दिल्ली
  3. शीला देवी (50 वर्ष) पत्नी उमेश गिरी निवासी सरिता विहार, दिल्ली
  4. व्योम (25 वर्ष) पुत्र धर्मवीर निवासी बवाना, दिल्ली
  5. पूनम देवी (40 वर्ष) पत्नी मेघनाथ निवासी सारण, बिहार
  6. ललिता देवी (35 वर्ष) पत्नी संतोष निवासी परना, बिहार
  7. सुरुचि पुत्री (11 वर्ष) मनोज शाह निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार
  8. कृष्णा देवी (40 वर्ष) पत्नी विजय शाह निवासी समस्तीपुर, बिहार
  9. विजय साह (15 वर्ष) पुत्र राम सरूप साह निवासी समस्तीपुर, बिहार
  10. नीरज (12 वर्ष) पुत्र इंद्रजीत पासवान निवासी वैशाली, बिहार
  11. शांति देवी (40 वर्ष) पत्नी राज कुमार मांझी निवासी नवादा, बिहार
  12. पूजा कुमार (8 वर्ष) पुत्री राज कुमार मांझी निवासी नवादा, बिहार
  13. संगीता मलिक (34 वर्ष) पत्नी मोहित मलिक निवासी भिवानी, हरियाणा
  14. पूनम (34 वर्ष) पत्नी वीरेंद्र सिंह निवासी महावीर एन्क्लेव, दिल्ली
  15. ममता झा (40 वर्ष) पत्नी विपिन झा निवासी नांगलोई, दिल्ली
  16. रिया सिंह (7 वर्ष) पुत्री ओपिल सिंह निवासी सागरपुर, दिल्ली
  17. बेबी कुमारी (24 वर्ष) पुत्री प्रभु साह निवासी बिजवासन, दिल्ली
  18. मनोज (47 वर्ष) पुत्र पंचदेव कुशवाह निवासी नांगलोई, दिल्ली

भगदड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुःख

प्रधानमंत्री ने अपने X एक पोस्ट में लिखा कि ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों. अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं.’

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है. राष्ट्रपति के ऑफिस ने एक्स पर लिखा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में लोगों की मौत के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.

दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री और AAP नेता आतिशी ने किया ट्वीट, कहा श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु अत्यंत दुखद और हृदय विदारक

दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री और AAP नेता आतिशी ने ट्वीट किया, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। LNJP अस्पताल में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। कई लोग घायल भी हैं, जिनका इलाज चल रहा है। हमारे दो विधायक पीड़ित परिवारों की मदद के लिए अस्पताल में मौजूद हैं…”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.