- Bihar News
- Bihar-Jharkhand
- Jharkhand
- Jharkhand Leaders
- Jharkhand News
- Jharkhand Politics
- Jharkhand Updates
- JMM Updates
पटना पहुँचे सीएम हेमंत सोरेन, वोटर अधिकार यात्रा में शामिल
एयरपोर्ट पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
पटना: झारखंड के मुख्यमंत्री और झामुमो अध्यक्ष हेमंत सोरेन आज सोमवार को बिहार की राजधानी पटना पहुँचे। वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अगुवाई में निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने आये हैं।
जैसे ही सीएम पटना एयरपोर्ट पर पहुँचे, झामुमो कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाकर और बुके भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लहराते हुए एयरपोर्ट पर मौजूद थे।
आज होगा यात्रा का समापन
वोटर अधिकार यात्रा का आज 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान से समापन होना है। यहां से गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास से विशाल रैली निकलेगी, जो आगे हाई कोर्ट के पास बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तक जाएगी। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन बिहार की जनता को संबोधित करेंगे।
17 अगस्त को हुई थी शुरुआत
गौरतलब है कि वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी। इसके बाद यह यात्रा मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, पूर्णिया सहित कई जिलों से होकर गुजरी और आज पटना में इसका समापन हो रहा है।
INDIA गठबंधन की एकजुटता
इस यात्रा के जरिए INDIA गठबंधन ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली और SIR प्रक्रिया के खिलाफ जनता के बीच संदेश देने का प्रयास किया है। आज के समापन समारोह में कई प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे, जिससे गठबंधन की एकजुटता का प्रदर्शन होगा।