...

डीजीपी नियुक्ति पर झामुमो ने साधा बाबूलाल मरांडी पर निशाना, विनोद पांडेय बोले- सुप्रीम कोर्ट की नसीहत के बाद सवाल उठाने का औचित्य नहीं

JMM targets Babulal Marandi on DGP appointment JMM targets Babulal Marandi on DGP appointment

रांची: झारखंड में डीजीपी नियुक्ति के मुद्दे पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव विनोद पांडेय ने नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की नसीहत के बाद बाबूलाल मरांडी के पास इस मामले पर सवाल उठाने का कोई औचित्य नहीं बचता है।

Maa RamPyari Hospital

विनोद पांडेय ने याद दिलाया कि अदालत ने मरांडी की अवमानना याचिका को महत्वहीन ठहराया था और कहा था कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के लिए कोर्ट में याचिका नहीं दायर करनी चाहिए।

डीजीपी नियुक्ति पर झामुमो का बयान
विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा नेताओं के अनुसार, अदालत की टिप्पणी के बाद ही मरांडी ने स्वेच्छा से अपना मामला वापस ले लिया था।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

सुप्रीम कोर्ट की नसीहत का जिक्र
विनोद पांडेय ने पूछा कि जब सर्वोच्च अदालत ने कह दिया है कि यह मामला दो अधिकारियों के बीच प्रतिद्वंद्विता जैसा है, तब प्रेस के मंच से सरकार और पुलिस पर आरोप लगाकर बाबूलाल मरांडी आखिर क्या साबित करना चाहते हैं?

विपक्षी नेताओं को मर्यादा बरतने की चेतावनी
उन्होंने विपक्षी नेताओं को चेतावनी दी कि आलोचना करते समय भाषा की मर्यादा बनाए रखें। लोकतंत्र में विपक्ष का मतलब असंयमित बयानबाजी नहीं है।

the-habitat-ad

न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करती है हेमंत सरकार
विनोद पांडेय ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार हमेशा संवैधानिक संस्थाओं और न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करती है। डीजीपी नियुक्ति का मुद्दा अभी अदालत में विचाराधीन है और सरकार उसी के अनुरूप आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि यदि मरांडी को सचमुच पुलिस व्यवस्था की चिंता है, तो उन्हें अदालत के फैसलों और संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *