...

‘सुदर्शन चक्र’ चलेगा: रोहिणी आचार्य के सम्मान में गरजे तेज प्रताप यादव

रोहिणी के अपमान पर तेज प्रताप बोले रोहिणी के अपमान पर तेज प्रताप बोले

लालू परिवार में विवाद के बीच तेज प्रताप यादव का बयान, कहा – हमारी बहन पूजनीय, उनके अपमान करने वालों को नहीं बख्शेंगे

पटना: लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रहे ताजा विवाद पर अब तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान सामने आया है। अपनी बहन रोहिणी आचार्य के पक्ष में खड़े होते हुए तेज प्रताप ने कहा कि “हमारी बहन का जो अपमान करेगा, उस पर सुदर्शन चक्र चलेगा।” तेज प्रताप ने यह बयान पटना के रविंद्र भवन में आयोजित ‘अति पिछड़ा-दलित का संवैधानिक अधिकार सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए दिया।

Maa RamPyari Hospital

कैसे शुरू हुआ विवाद
दरअसल 18 सितंबर को लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक फेसबुक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में राजद के एक कार्यकर्ता ने पार्टी के ही संजय यादव पर निशाना साधा था। इसके बाद 19 सितंबर को रोहिणी आचार्य ने दो और पोस्ट किए जिनमें उनके तेवर नरम दिखे। उन्होंने लिखा, “मेरी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है, मेरे लिए आत्मसम्मान सर्वोपरि है।”

20 सितंबर को खबर आई कि रोहिणी आचार्य ने अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से राजद से जुड़े सभी प्रोफाइल को अनफॉलो कर अपना अकाउंट प्राइवेट कर लिया है। इस कदम को लालू परिवार में बढ़ते तनाव के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

तेज प्रताप का बयान – ‘बहन पूजनीय हैं’
इस विवाद के बीच अब तेज प्रताप यादव ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बहन के पक्ष में खुलकर बयान दिया है। उन्होंने कहा, “जब हम स्वास्थ्य मंत्री थे तो परिवार के कुछ लोग भी काम के लिए आते थे। कुछ गलत लोगों के साथ भी आते थे, लेकिन हम उन्हें मना कर देते थे। रोहिणी जी हमसे बहुत बड़ी हैं, हम उनकी गोद में खेले हैं। जो कहा वह बिल्कुल सही कहा, यह सच्चाई है। एक महिला, एक बहन होने के नाते जो सराहनीय काम उन्होंने किया है, शायद ही कोई बेटी या मां यह कर सकती है।”

तेज प्रताप ने आगे कहा, “यह सभी महिलाओं के लिए पूजनीय है। सदैव इनका चर्चा किया जाएगा। जब तक इतिहास रहेगा, इतिहास के पन्नों में इनका नाम रहेगा। हमारी बहन का जो अपमान करेगा उस पर सुदर्शन चक्र चलेगा।”

the-habitat-ad

लालू परिवार में बढ़ती हलचल
तेज प्रताप यादव के इस बयान के बाद लालू परिवार के भीतर चल रहा विवाद और ज्यादा सुर्खियों में आ गया है। पार्टी के भीतर संजय यादव की भूमिका को लेकर सवाल उठते रहे हैं। अब तेज प्रताप के बयान से संकेत मिल रहा है कि वे पूरी तरह अपनी बहन रोहिणी आचार्य के साथ खड़े हैं।

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि रोहिणी आचार्य आरजेडी की सोशल मीडिया और संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय रहती हैं। हाल के दिनों में उनके पोस्ट और रिएक्शन ने पार्टी के भीतर असंतोष को उजागर किया है। तेज प्रताप का यह बयान पार्टी के भीतर बढ़ते तनाव को और स्पष्ट करता है।

महिला सशक्तिकरण का संदेश
तेज प्रताप यादव ने रोहिणी आचार्य के बयान को ‘महिला सशक्तिकरण’ का उदाहरण बताते हुए कहा कि “एक महिला होने के नाते, एक बहन होने के नाते जो उन्होंने साहस दिखाया है वह सराहनीय है। ऐसी बेटियां और बहनें समाज के लिए प्रेरणा होती हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि “हमारी बहन ने जो बात रखी वह पूरी तरह सच्चाई है। जिस तरीके से उन्होंने ट्वीट किया, बातों को रखने का काम किया वह पूरी तरह सच्चाई है। हमारी बहन पूजनीय हैं, जो उन्होंने कहा है हम उससे सहमत हैं।”

बिहार की राजनीति में हलचल
तेज प्रताप यादव के इस बयान ने बिहार की राजनीति में भी हलचल तेज कर दी है। लालू परिवार के भीतर इस तरह का सार्वजनिक बयान आरजेडी की छवि पर भी असर डाल सकता है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद पार्टी की अंदरूनी खींचतान को सामने ला रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *