हजारीबाग के लाखे मोहल्ले में चली गोली, मौके में एक की मौत

झारखंड के हजारीबाग लाखे मोहल्ले के पास कुछ अज्ञात हमलावरों ने परशुराम प्रसाद को गोली मार दी। जिससे घटनास्थल में ही उनकी मौत हो गई । हमलावर घटना को अंजाम दे कर आराम से फरार हो गए , वही घर वालो ने बताया कि गोली गले और चेहरे में लगी है, मृतक विष्णुगढ़ में नर्सिंग होम चलाता था


और हजारीबाग के लाखे कॉलोनी में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं । हजारीबाग पुलिस घटना की जांच में जुटी गई हैं।

वहीं मृतक के भाई ने जानकारी दी की कुछ वर्ष पूर्व उसके चाचा की भी हत्या हुई थी , और कुछ माह पूर्व उसके भाई पे भी गोली चली थी । मृतक के छोटे भाई शशि भूषण प्रसाद ने इसे पुलिस की लापरवाही बताते हुवे कहा कि अगर पिछली बार गोली चलने की घटना की सही से जांच होती तो भाई आज जिंदा होता।


वहीं पुलीस मामले की छानबीन में जुट गई है, अभी तक हत्या के कारणों का पता नही चल पाया है।