रामगढ़ एसपी ने पतरातू पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी के साथ की बैठक।

रामगढ़ एसपी अजय कुमार बुधवार को पतरातू पहुंचे इस दौरान उन्होंने एसडीपीओ कार्यालय में पतरातु अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की बैठक में लंबित कांडों की समीक्षा की साथ ही सभी थाना और ओपी पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के कई समस्याओं की जानकारी ली और कई आवश्यक निर्देश दिए।

रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने कहा कि पुलिस की ओर से थाना क्षेत्र से जो भी समस्या सामने आई है उसे पर विचार किया गया है । उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सक्रिय आपराधिक गिरोह की सूची पुलिस पदाधिकारी को सौंपी गई है। अपराध जगत से वैसे अपराधी जो अपराध जगत से ताल्लुक रखते हैं
उनकी सूची तैयार की गई है और उनका प्रतिदिन थाना में हाजिरी बनाया जाएगा उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आम जनता के साथ सही तरीके से पुलिस को व्यवहार करनी चाहिए। और उनके अनेक को समस्या समाधान करने में पुलिस गंभीर रहना चाहिए।