शहीद निर्मल महतो स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि देने का मुख्यमंत्री को कोई अधिकार नहीं है: सुदेश महतो

सुदेश महतो

वीर शहीद निर्मल महतो को आज पूरा झारखंड याद कर रहा है. आज 35वीं शहादत दिवस है. झारखंड आंदोलनकारी वीर शहीद निर्मल महतो शहादत दिवस पर पूरे राज्य में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस श्रद्धांजलि सभा में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भी शिरकत की…..

श्रद्धांजलि
Maa RamPyari Hospital

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने सीधे शब्दों में कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शहीद निर्मल महतो स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि देने का कोई अधिकार नहीं है. हेमंत सोरेन ने 2019 में उलियान में शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस समारोह में झारखंड की जनता से वादा किया था कि वे हर साल पांच लाख लोगों को रोजगार देंगे.

शहीद निर्मल महतो

उन्होंने शहीद निर्मल महतो की समाधि स्थल को गवाह बनाते हुए कहा था, लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया. ऐसी स्थिति में उन्हें वैसे शहीद जिनके नाम पर आज वे सत्ता का सुख भोग रहे हैं, उनकी समाधि पर श्रद्धांजलि देना कतई स्वीकार नहीं होगी….

आंदोलनकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *