बरकाकाना में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म व छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
रामगढ़ बरकाकाना ओपी क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और दो अन्य नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ का मामला में पुलिस ने बड़ी संज्ञान लिया और दुष्कर्म के एक आरोपी युवक सहित छेड़छाड़ के तीन आरोपी युवक कुल चार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जिसकी प्रेस कॉन्फ्रेंस रामगढ़ एसपी कार्यालय में आयोजित किया गया,इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बीते 21 जुलाई को बरकाकाना निवासी तीन नाबालिग लड़कियां प्लास्टिक और कबाड़ चुनने निकली थीं। इस क्रम में तीनों सीसीएल वर्कशॉप के पीछे पहुंची। इस दौरान वहां मौजूद चार युवकों ने लोहे के स्क्रैप का प्रलोभन देकर वर्कशॉप की दिवार फंदवाकर तीनों नाबालिग को अंदर ले गये। जहां एक युवक साजन गोसाई ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। जबकि तीन युवक अमित, प्रवीण और राजा ने दो अन्य नाबालिगों के साथ छेड़छाड़ किया।