झारखंड मांगे जयराम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

jairam
Share Link

रामगढ़: रामगढ़ के छावनी परिषद दुसाद मोहल्ला में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा JBKSS /JLKM रामगढ़ के तत्वाधान में झारखंड मांगे जयराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सविता देवी व संचालन सैमुन निशा के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष बेरोजगार पनेश्वर मौजुद थे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में रामगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ नेता कुशवाहा पंकज महतो ,जिला उपाध्यक्ष पवन महतो और रमेश महतो सहित कई कार्यकर्त्ता शामिल थे।

Maa RamPyari Hospital

सभा को संबोधित करते हुए बेरोजगार पनेश्वर ने कहा कि JBKSS/JLKM के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है तथा सभी समुदाय के लोग इस संगठन मे जुड़ रहे हैं। वहीं पार्टी के रामगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ नेता पंकज महतो ने कहा कि आज झारखंड के बने 24 साल हो गए, लेकिन आज भी यहाँ की अधिकांश जनता शोषित पीड़ित और अपेक्षित है छावनी क्षेत्र के सभी वार्डों में नाली, पानी ,सड़क, स्ट्रीट लाइट , साफ सफाई का घोर अभाव है और अन्य सुविधा ना के बराबर मिलता है । टाइगर जयराम महतो के हाथों ही विकास संभव है । निश्चित तौर पर 2024 एक बदलाव का संकेत है। जल्द बड़ी रणनीति बना कर आंदोलन किया जाएगा बैठक में चंदा देवी, पिंकी देवी, सरिता देवी, आशा देवी, मालती देवी ,निर्मला देवी ,प्रिया देवी ,रुक्मिणी देवी, सुशीला देवी ,सरस्वती देवी, किरण देवी, कुंती देवी ,शबनम परवीन, शाहिदा खातून, बिकिनी देवी, कविता कुमारी, अमित कुशवाहा, विजय पांडे, विनोद कुशवाहा, सूरज चंद्रवंशी के अलावा दर्ज़नो लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *