वास्तव में खिलाड़ी अपने आप से ही प्रतिस्पर्धा करते हैं और दूसरों के लिए एक मानक स्थापित करते हैं : हर्ष नाथ मिश्रा

डायरेक्टरेट ऑफ़ स्पोर्ट्स के संयुक्त सचिव राज किशोर खाखा रहे मौजुद

रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्रा ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखण्ड स्टेट स्पोर्टस प्रमोशन सोसाईटी (जे० एस० एस० पी० एस) कैडेट्स के प्रयासों की सराहना की और उनेह सलाह दी कि वे खुद के लिए एक मानक स्थापित करें ताकि भविष्य में और अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकें। श्री मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में खेलगांव स्तिथ मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम में ध्वजारोहण किया और कहा कि वास्तव में खिलाड़ी अपने आप से ही प्रतिस्पर्धा करते हैं और दूसरों के लिए एक मानक स्थापित करते हैं ।
इस राष्ट्रीयपर्व के अवसर पर डायरेक्टरेट ऑफ़ स्पोर्ट्स( झारखंड ) के संयुक्त सचिव राज किशोर खाखा कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जे०एस०एस०पी०एस, एलएमसी के सदस्यगण एवं CEO जी.के.राठौर, विभिन्न खेलो के प्रशिक्षकगण, सीसीएल के अधिकारीगण एवं अन्य अतिथिगण स्पोर्ट्स अकादमी, खेलगांव में उपस्तिथ थे। जेएसएसपीएस के कैडेट्स ने परेड में भाग लिया और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


इस अवसर पर विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं, उनके प्रशिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निदेशक (कार्मिक) द्वारा पुरस्कृत किये गए ।
जे० एस० एस० पी० एस० जिसे सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड एवं झारखण्ड राज्य सरकार का संयुक्त रूप से संचालन किया जा रहा है और इसका मुख्य उद्देश्य झारखंड राज्य के प्रतिभावान बच्चों को खेल जगत में प्रोत्साहित करना है। वर्तमान में जे० एस० एस० पी० एस० खेल अकादमी में कुल 288 प्रशिक्षु हैं जिन्हें कुल 11 खेल विधाओं जैसे वेटलिफ्टिंग, साईकलिंग , मुक्केबाज़ी,कुश्ती आदि में निपुण प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।



जे० एस० एस० पी० एस० के कई कैडेट्स वैश्विक स्तर पर कई पदक जीत चुके हैं। जे० एस० एस० पी० एस० के नारायण महतो, विकास कच्छप, अनुप कुमार , सबीना कुमारी , बाबूलाल हेम्ब्रम एवं अन्य खिलाड़ियों कई अंतर्राष्ट्रीय पदक देश के लिए हासिल किये हैं। जे० एस० एस० पी० एस० के कैडेट्स ( under 17 बालिका वर्ग ) ने बांग्लादेश की टीम आसानी से हराकर सुब्रतो कप जीता है।
