दुर्घटना में नवजात सहित महिला की मौत , कई किलोमीटर तक लगा जाम
रामगढ़ जिले के NH 23 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से नवजात सहित एक महिला की मौत हो गई जिसके बाद अक्रोशित ग्रामीणों ने छतर मांडू के समीप रामगढ़ बोकारो मार्ग NH 23 को पिछले 5 घंटो से जाम कर दिया है , नतीजन सड़क के दोनो किनारे लगभग दस 10 किलोमीटर तक गाडियों की लंबी कतार लग गई है ।
प्रदर्शनकारियों का कहना है की आए दिन ग्रामीण दुर्घटना के शिकार हो रहे है, लेकिन इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है ।
घटना स्थल पर रामगढ़ एनडीसी ,बीडीओ सीओ और रामगढ़ थाना के जवान मौजूद है और लगातार वार्ता का दौर जारी है रामगढ़ एनडीसी ने बताया की सरकारी प्रावधान के तहत मृतक परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी ।