यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 22 व 23 सितंबर से सप्ताह में दो दिन बरकाकाना, पलामू व गढ़वारोड होते पटना पहुंचेगी वंदे भारत
रांची: सप्ताह में दो दिन रविवार और सोमवार को वंदे भारत एक्सप्रेस मुरी, बरकाकाना, डालटनगंज, गढ़वा रोड, सोननगर के रास्ते चलेगी। ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे। 530 लोगों के बैठने की होगी सुविधा। बात दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज टाटानगर स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पटना के लिए रवाना करेंगे। पीएम मोदी आज छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर उनका संचालन शुरू करेंगे।
टाटा से चलने के बाद उक्त दिन को चांडिल, मुरी, बरकाकाना, डालटनगंज, गढ़वारोड, सोन नगर व गया में रुकेगी। इसके बाद पटना पहुंचेगी। 22 सितंबर से ट्रेन संख्या 21893 टाटा-पटना नियमित रूप से प्रत्येक रविवार की सुबह 5.30 बजे टाटा रवाना होगी। 23 सितंबर से ट्रेन संख्या 21894 दिन सोमवार को पटना से हर हफ्ते दोपहर 13.20 चलेगी और उक्त स्टेशनों पर रुकते हुए रात को 23.55 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी।