...

तीन दिवसीय झारखंड माइनिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर शो 2024 का शुभारंभ

EXHIBITION EXHIBITION
Share Link

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और राज्यसभा सांसद डॉ महुआ मांजी ने किया उद्घाटन

Maa RamPyari Hospital

रांची: धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में तीन दिवसीय झारखंड माइनिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर शो 2024 का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। इस शो को आयोजन ओलपिंया एक्जीबिशन प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में किया जा रहा है। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और राज्यसभा सांसद डॉ महुआ मांजी ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर श्री सेठ ने कहा कि रांची में पहली बार कोई कंपनी माइनिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर शो का आयोजन कर रही है। इस तरह के आयोजन से बिजनेस में लाभ होगा। रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। खनन और उद्योग क्षेत्र में काम करने वाले कम्पनियों को झारखंड बुलाएं तभी और बेहतर काम होगा। उन्होंने कहा कि झारखण्ड में विशेषकर रांची जिसके अगल बगल माइनिंग का बहुत बड़ा क्षेत्र स्थित है। खलारी, सिंहभूम समेत अन्य जगहों में तब सबसे बड़ा काम होगा तभी बेहतर होगा। माइनिंग फेयर में सबसे बड़ी बात यह है कि रिंग रोड हो या अन्य जगह जो बड़ी बड़ी चीजें काम आती है। रिंग रोड का काम पूरा हो गया। अब आउटर रिंग रोड बनेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखकर दिया है। आउटर रिंग रोड बनेगा उसमें बड़ी बड़ी विकास कार्यों के इन्फ्रास्ट्रक्चर में उसके आधुनिकीकरण में उपयोग होगा।

खनिज संपदा के प्रति रोजगार के अवसर पैदा होंगे: डॉ महुआ मांजी

Maa RamPyari Hospital

विशिष्ठ अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ महुआ मांजी ने कहा कि झारखंड ऐसा प्रदेश है जहां कोयला, लोहा, बॉक्साइट समेत तमाम तरह के खनिज संपदा पाए जाते है। लेकिन सबसे नीचे पायदान में रहने वाला राज्य हमारा झारखण्ड है। सीएम हेमन्त सोरेन का मानना है कि झारखंड की सबसे समृद्ध राज्य बनाना है। इसे आगे बढ़ाना है। ऐसे आयोजनों से झारखण्ड वासी जागरूक होंगे और खनिज संपदा के प्रति रोजगार के अवसर पैदा होंगे। कोयला के बंद खदानों का मत्स्य पालन समेत अन्य कार्य करके रोजगार के अवसर पैदा किया जा सकता है।

bhavya-city RKDF

उद्घाटन सत्र में विजय छापरिया ने स्वागत भाषण दिया। धन्यवाद महामंत्री विजय मेवाड़ ने दिया। मौके पर ओलपिंया एक्जीबिशन के सीओ एसके त्रिपाठी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर लोकेश चौधरी, संयोजक सत्य प्रकाश पांडेय, जेएमएम के फरीद खान, धर्मेंद्र सिंह, नंद किशोर चंदेल, विनोद अग्रवाल, नीतू सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।

100 से अधिक सरकारी और निजी कंपनियां शामिल

इस शो में माइनिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी 100 से अधिक सरकारी और निजी कंपनियां शामिल हो रही है।। इस शो में प्रवेश नि:शुल्क है। शो प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। आम जनता भी शो में शामिल हो सकते हैं। तीन दिवसीय माइनिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर शो में अत्याधुनिक उपकरण, आधुनिक खनन तकनीकें, इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के समाधान और उद्योग को आगे बढ़ाने वाले नवाचार प्रदर्शित किए जाएंगे। आगंतुक भारी वाहन जैसे जेसीबी , निर्माण उपकरण और अत्याधुनिक खनन उपकरणों के लाइव डेमोंस्ट्रेशन देख सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.