तमाड़ सड़क हादसे में एक की मौत एक घायल
तमाड़: तमाड़ थाना क्षेत्र के एनएच 33 खकसीडीह के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान बुंडू थाना क्षेत्र के पंडराडीह निवासी मलिंद्र मुंडा के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक सत्येंद्र सिंह मुंडा तमाड़ के जगाईसीगू का निवासी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक बाइक पर सवार होकर बुंडू से तमाड़ की ओर जा रहे थे और खकसीडीह के पास नशे में होने के कारण तेज गति में बाइक स्टंट करने लगे। बाइक का संतुलन बिगड़ने से दोनों युवक सड़क के किनारे गिर गए, जिससे मलिंद्र मुंडा की मौके पर ही मौत हो गई। सत्येंद्र मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है।
महिला नेत्री दमयंती मुंडा के सहयोग से दोनों को तमाड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मलिंद्र मुंडा को मृत घोषित कर दिया।