डीपीएस बोकारो में चार दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर- 3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता 24 से

Tounament Tounament
Share Link

भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन की तमाम तैयारियां पूरी : प्राचार्य डॉ. गंगवार

Maa RamPyari Hospital

बोकारो : डीपीएस बोकारो की मेजबानी में इस्पातनगरी बोकारो खेल-जगत के एक वृहद आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। विद्यालय परिसर में चार दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर- 3 अंतर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 24 सितंबर (मंगलवार) से शुरू हो रही है। आगामी 27 सितंबर तक चलनेवाली इस प्रतियोगिता में झारखंड, बिहार के सीबीएसई संबद्ध कुल 64 विद्यालयों से लगभग 1200 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। क्लस्टर लेवल पर सफल होने वाली टीमों को सीबीएसई नेशनल टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका मिलेगा। बालिका वर्ग के लिए इंदौर (मध्य प्रदेश) में आगामी 9-13 अक्टूबर तथा बालकों के लिए आगरा (उत्तर प्रदेश) में 14-20 अक्टूबर को राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता होगी।


डीपीएस बोकारो के प्राचार्य एवं प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. ए एस गंगवार ने सोमवार को एक प्रेसवार्ता में इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता की मेजबानी डीपीएस बोकारो को मिलना गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के ऐतिहासिक, भव्य और सफल आयोजन की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए पूरा विद्यालय परिवार प्रतिबद्ध है। खिलाड़ियों के ठहरने, खाने-पीने आदि की समुचित व्यवस्था विद्यालय परिसर में ही की गई है। उनकी सभी सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है। खिलाड़ियों के जत्थे का आना सोमवार सुबह से ही शुरू हो गया।
डॉ. गंगवार ने बताया कि प्रतियोगिता अंडर- 14, अंडर- 17 और अंडर – 19 आयु वर्गों में हो रही है, जिसमें कुल 121 टीमें हिस्सा ले रही हैं। अंडर- 14 आयु वर्ग के बालक वर्ग में 19, बालिकाओं में 14, अंडर- 17 आयु वर्ग के बालक वर्ग में 31, बालिका वर्ग में 16 तथा अंडर- 19 बालक वर्ग में 24 एवं बालिकाओं में 17 टीमें भाग लेंगी। विद्यालय परिसर स्थित कुल तीन बास्केटबॉल कोर्ट में रोजाना 25-30 तथा पूरी प्रतियोगिता के दौरान कुल 116 मैच खेले जाएंगे। इनमें रांची, बोकारो, धनबाद, पटना, गोपालगंज, गया, मुजफ्फरपुर, जमशेदपुर, पूर्णिया, कटिहार, मुंगेर, बक्सर, सिवान, दरभंगा, लोहरदगा समेत झारखंड-बिहार से विभिन्न जिलों के सैकड़ों प्रतिभागी अपने दमखम दिखाएंगे।
उन्होंने बताया कि 24 सितंबर को प्रातः 9.00 बजे भव्य समारोह के साथ प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व ओलंपियन एवं झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरभजन सिंह होंगे। जबकि, सम्मानित अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय साइक्लिस्ट एवं स्पेशल ओलंपिक के ऑफिशियल सतबीर सिंह सहोता उपस्थित रहेंगे। वहीं, 27 सितंबर को अपराह्न बेला में विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण के साथ समारोहपूर्वक प्रतियोगिता का समापन होगा। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय बास्केटबॉल की बालिका टीम के कोच उमाकांत सिंह शिरकत करेंगे। ध्यातव्य है कि सीबीएसई की क्लस्टर स्तरीय यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। गत वर्ष जमशेदपुर में इसका आयोजन किया गया था।
प्रेसवार्ता में प्राचार्य डॉ. गंगवार के अलावा आयोजन समिति के उपाध्यक्ष एवं विद्यालय के उप प्राचार्य अंजनी भूषण, उप प्राचार्या मनीषा शर्मा व शालिनी शर्मा तथा आयोजन सचिव एवं डीपीएस बोकारो के वरिष्ठ क्रीड़ा शिक्षक ब्रजेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *