पत्रकार धनेश्वर प्रसाद की माता जीरा देवी का निधन, अंतिम संस्कार शनिवार को

कुजू: प्रेस क्लब रामगढ़ के सचिव और रांची से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र के कुजू के पत्रकार धनेश्वर प्रसाद की माता जीरा देवी (83 वर्ष) का निधन शुक्रवार दोपहर उनके कुजू स्थित आवास पर हो गया। जीरा देवी पिछले एक महीने से बीमार चल रही थीं। उनके निधन की खबर से क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, जन प्रतिनिधि, पत्रकार, और समाजसेवी उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट करने आए।

धनेश्वर प्रसाद ने जानकारी दी कि उनकी माता का अंतिम संस्कार शनिवार को हेसागढ़ा स्थित चौथा नदी के तट पर किया जाएगा। जीरा देवी अपने पीछे तीन पुत्रों- पत्रकार धनेश्वर प्रसाद, भाजपा नेता रतन प्रसाद साहू, और कोयला व्यापारी विजय प्रसाद साहू, एक पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं।
शोक व्यक्त करने वालों में प्रेस क्लब रामगढ़ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वीरू, दुर्वेज आलम, प्रदीप राज बबलू, दिलीप सिंह, सौरभ नारायण सिंह, शिबू प्रसाद, और कई अन्य प्रमुख लोग शामिल रहे।