YBN यूनिवर्सिटी और माँ कलावती नर्सिंग होम पर पुलिस की बड़ी छापेमारी, मालिक रामजी यादव के ठिकानों पर भी दबिश

रांची में आज पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए YBN यूनिवर्सिटी, माँ कलावती नर्सिंग होम, और YBN यूनिवर्सिटी के मालिक रामजी यादव के ठिकानों पर छापेमारी की। तीनों जगहों पर जारी इस छापेमारी में कई दस्तावेज और अहम सुराग हाथ लगने की उम्मीद है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने इन जगहों पर गहन जांच की योजना बनाई है। यह छापेमारी किन कारणों से की जा रही है, इसकी जानकारी फिलहाल गुप्त रखी गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह मामला किसी बड़े अनियमितता या घोटाले से जुड़ा हो सकता है।