...

हेमंत कैबिनेट में विभागों का बंटवारा: जानें किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग

_ हेमंत सोरेन

रांची: हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखे हैं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, गृह (कारा सहित) विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (संसदीय कार्य रहित)

अन्य सभी विभाग जो किसी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

Telegram channel

मंत्रियों के विभाग:

  • राधा कृष्ण किशोर: वित्त विभाग, वाणिज्य कर विभाग, योजना एवं विकास विभाग, संसदीय कार्य विभाग
image 1
The-habitat-final-ad-scaled.jpg
the-habitat-ad

  • दीपक बिरुवा: राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग (निबंधन रहित), परिवहन विभाग

image 2

  • चमरा लिंडा: अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण को छोड़कर)

1b108ecd 4ddd 4a0f 83b1 2d0ae738afef

  • संजय प्रसाद यादव: श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, उद्योग विभाग

bdbcc308 8399 481d 85a9 b3b9d314cf55

  • रामदास सोरेन: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, निबंधन विभाग

image 4

  • इरफान अंसारी: स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग

image 5

  • हफिजुल हसन: जल संसाधन विभाग,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग

image 6

  • दीपिका पांडेय सिंह: ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग

image 7

  • योगेंद्र प्रसाद: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग

image 8

  • सुदिव्य कुमार: नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग

image 9

  • शिल्पी नेहा तिर्की: कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग

image 10

यह बंटवारा राज्य के संतुलित विकास को ध्यान में रखते हुए किया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रमुख विभाग अपने पास रखे हैं, जबकि अन्य मंत्रियों को उनकी योग्यता के अनुसार जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *