ऑल इंडिया पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन झारखंड की बैठक संपन्न
रांची: 14 दिसंबर को रांची जीपीओ में के.डी. राय व्यथित की अध्यक्षता में ऑल इंडिया पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन झारखंड की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में रांची के धुर्वा, डोरंडा, कांके, खूंटी और ओरमांझी से पेंशनर्स ने हिस्सा लिया।
बैठक की मुख्य बातें:
राज्य अध्यक्ष साधन कुमार सिंहा, गौतम विश्वास, त्रिवेणी ठाकुर, बलदेव साहू, और जयराम प्रसाद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एसोसिएशन पेंशनर्स की समस्याओं को हल करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
राज्य सचिव एम. ज़ेड. खान ने एसोसिएशन की गतिविधियों का उल्लेख करते हुए बताया कि 13 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर 28 सूत्री मांगों के समर्थन में केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन का धरना आयोजित किया गया था। इसमें झारखंड से चार प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
दिल्ली में सीजीएचएस की समस्याओं को लेकर निदेशक सीजीएचएस से उनके चैंबर में मुलाकात कर समस्याएं रखी गईं।
निर्णय:
17 दिसंबर को राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस रांची जीपीओ में 12 बजे मनाया जाएगा।
16 दिसंबर को पेंशनर्स की लंबित समस्याओं को लेकर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल चीफ पीएमजी झारखंड से मुलाकात करेगा और लंबित मामलों, खासकर पोस्टमैन के मुद्दों के समाधान के लिए दबाव बनाएगा।
उपस्थिति:
बैठक में मुख्य रूप से त्रिलोकी नाथ साहू, राजेश तांती, रंगनाथ पांडेय, हसीना तिग्गा, बी. बारा, अमिता तिर्की, सुखदेव राम, और बलदेव साहू सहित कई सदस्य मौजूद रहे।