कांग्रेस कार्यकर्ता और टाइगर क्लब संचालक आलोक मुन्ना की गोली मारकर हत्या

जमशेदपुर में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । ताजा मामला कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर रोड नंबर 4 का है , जहां अपराधियों ने टाइगर क्लब के संचालक और कांग्रेस कार्यकर्ता आलोक कुमार उर्फ मुन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब दस बजे की है , जब घात लगाकर बैठे अपराधियों ने आलोक मुन्ना को सामने से 4 गोली मारी जो सीने में लगी। गोली लगते ही वो वहीं गिर गए। उन्हे तत्काल टीएमएच ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आलोक मुन्ना ना सिर्फ कांग्रेस से जुड़े थे , बल्कि कई सामाजिक संगठनों में भी सक्रिय थे। उनकी हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।