CM हेमंत सोरेन ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन

रांची: संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आज पूरे राज्य भर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजधानी रांची के डोरंडा में स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।


बाबा साहेब अंबेडकर की 133वीं जयंती पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन डोरंडा स्थित प्रतिमा स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने माल्यार्पण कर नमन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन संघर्ष, समानता और न्याय के लिए एक प्रेरणा है और हम सभी को उनके बताए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है।