आजसू का ममता बनर्जी पर फूटा गुस्सा — पुतला दहन कर की राष्ट्रपति शासन की मांग, बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो — बेरमो से उठी विरोध की ज्वाला

बेरमो प्रदर्शन
Share Link

बेरमो : झारखंड के बेरमो में आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों को लेकर गुस्साए कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका और बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

Maa RamPyari Hospital

बेरमो के जरीडीह बाजार में बुधवार की शाम झंडा चौक पर आजसू पार्टी के बैनर तले एक आक्रोशित मशाल जुलूस निकाला गया। कार्यकर्ताओं ने पूरे बाजार में मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पश्चिम बंगाल में जिहादी मानसिकता के लोग हिंदुओं पर हमला कर रहे हैं और ममता सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। वक्ताओं ने केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की अपील की।

Maa RamPyari Hospital

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश साहनी ने की। मौके पर पंसस शंभू सोनी, आनंद साहू समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *