पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख, घायलों को मिलेगा मुआवजा – जम्मू-कश्मीर CMO ने की घोषणा

श्रीनगर, 23 अप्रैल 2025:
पहलगाम में हुए क्रूरतापूर्ण आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पीड़ितों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि—
![]()
“कल पहलगाम में हुए घृणित आतंकवादी हमले से गहरा सदमा लगा है और हम बहुत दुखी हैं। निर्दोष नागरिकों के खिलाफ यह बर्बरता हमारे समाज में अस्वीकार्य है और इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं।”
CMO द्वारा घोषित सहायता राशि के अनुसार:

•मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये
•गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये
•साधारण रूप से घायलों को 1 लाख रुपये
की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही, पीड़ितों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुँचाने और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा देने की व्यवस्था की गई है।


CMO ने ट्वीट कर कहा:
“हम खोए हुए अनमोल जीवन पर शोक व्यक्त करते हैं। कोई भी धनराशि उनके नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती, लेकिन यह राशि समर्थन और एकजुटता का प्रतीक है। हम इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। आतंक कभी हमारे संकल्प को नहीं तोड़ सकता। जब तक दोषियों को न्याय नहीं मिल जाता, हम चैन से नहीं बैठेंगे।”
हमले की पृष्ठभूमि:
रविवार को हुए इस आतंकी हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। आतंकी संगठन की कायराना हरकत के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया है।
Munadi Live आपके साथ, हर खबर पर… हर संवेदना के साथ। जुड़े रहें हमारे साथ – सच के सफर में।