...

05 करोड़ की साइबर ठगी के मामले में झारखंड सीआईडी ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

cido-1
Share Link

रांची और बोकारो से लगभग 200 लोग हुए ठगी का शिकार।

05 करोड़ की साइबर ठगी के मामले में झारखंड सीआईडी ने दिल्ली से अमित जयसवाल और बिहार से शशि शंकर उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन मोबाइल,तीन सिम बरामद किया गया है। झारखंड सीआईडी की साइबर थाना की पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया की दोनो अपराधी क्रिप्टोक्रेंस के नाम पर इन्वेस्ट करवा कर ठगी करते थे, गोल्ड बॉन्ड के जुड़े लोगो को भरोसे में लेकर और फिर क्रिप्टो करेंसी में AI सॉफ्टवेयर के माध्यम से अधिक मुनाफा का लालच दिखा कर इन्वेस्ट करवाते थे ।
वहीं OROPAY के एजेंट को विदेशो का टूर कराया जाता था दुबई और रसिया जैसे देशों में एजेंट को लेकर जाते थे ।

Maa RamPyari Hospital

सीआईडी ने बताया की झारखंड के रांची और बोकारो के करीब 200 सौ लोगो से लगभग 5 करोड़ की ठगी की गई है।

अनुराग गुप्ता, डायरेक्टर जनरल, अपराध अनुसंधान विभाग
अनुराग गुप्ता, डायरेक्टर जनरल, अपराध अनुसंधान विभाग

वहीं सीआईडी ने साइबर ठगी से बचने के उपाय भी बताए।

  1. किसी भी अनजान International/Virtual number से whatsapp/ मेसेज आने पर उनकी बातों में आकर पैसे का आदान प्रदान करने से बचें।
  2. SMS के माध्यम से कोई अनजान लिंक प्राप्त होने पर उसपर क्लिक न करें।
  3. निवेश के नाम पर अनजान बैंक खाताओं/Cryptocurrency wallet में पैसे निवेश करने से बचें।
  4. Cryptocurrency के माध्यम से निवेश द्वारा अत्यधिक रिर्टन प्राप्त करने का प्रलोभन ठगी का सबक बन सकता है। निवेश से पहले जाखिम से संबंधित जानकारी प्राप्त कर लेना निवेशको के लिए हितकर होगा।
  5. किसी भी फ्रॉड का शिकार होने पर Cyber Crime Helpline no 1930 अथवा www.cybercrime.gov.in पर रिर्पोट करें।
Maa RamPyari Hospital

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.