बिग ब्रेकिंग | Operation Sindoor: जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की फैमिली का खात्मा, एयरस्ट्राइक में 14 परिजन ढेर

नई दिल्ली: भारत ने आतंक के खिलाफ निर्णायक युद्ध छेड़ दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंक के अड्डों पर की गई सर्जिकल एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान की धरती हिल गई है। लेकिन अब इस ऑपरेशन से जुड़ी जो सबसे चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है, वह यह कि जैश-ए-मोहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर की फैमिली इस स्ट्राइक में खत्म हो गई है।

सूत्रों का बड़ा दावा: मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्य मारे गए
भारतीय खुफिया एजेंसियों के हवाले से बड़ी जानकारी सामने आई है कि इस ऑपरेशन में जैश के चीफ मसूद अजहर के परिवार के कम से कम 14 सदस्य मारे गए हैं। ये सभी आतंकी संगठन से जुड़ी गतिविधियों में शामिल थे और बहावलपुर स्थित जैश के मुख्य ट्रेनिंग सेंटर में रह रहे थे। स्ट्राइक के दौरान यह केंद्र पूरी तरह तबाह हो गया।

क्या था ऑपरेशन सिंदूर?
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक को आतंकियों ने बेरहमी से मार डाला था। इसके ठीक 15 दिन बाद भारत ने आधी रात को जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया।
यह एयरस्ट्राइक पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर की गई। इनमें जैश, लश्कर और हिज्बुल जैसे संगठनों के ट्रेनिंग कैंप्स और लॉजिस्टिक हब शामिल थे।


ऑपरेशन का सबसे बड़ा झटका: जैश की रीढ़ पर वार
बहावलपुर और मुरीदके में जैश के सबसे बड़े ट्रेनिंग बेस पर हुई स्ट्राइक ने आतंक की कमर तोड़ दी है। मसूद अजहर का परिवार, जो जैश के आंतरिक संचालन में भूमिका निभाता था, इस हमले में मारा गया। बताया जा रहा है कि मारे गए लोगों में उसके दो बेटे, एक भतीजा और अन्य करीबी रिश्तेदार शामिल हैं।
भारत का बयान: “यह आतंक के खिलाफ जवाब नहीं, संदेश है”
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए कहा:
“हमने आतंक के संरक्षकों को नहीं, बल्कि आतंक को खत्म किया है। यह कार्रवाई आत्मरक्षा में की गई है। नागरिकों और सेना के ढांचे को नुकसान पहुंचाए बिना, केवल आतंकवाद के ढांचों को निशाना बनाया गया।”
पाकिस्तान में मचा कोहराम, पर आधिकारिक मौन
पाकिस्तानी सरकार ने फिलहाल मसूद अजहर की फैमिली के मारे जाने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों के अनुसार इस मुद्दे पर इस्लामाबाद में गहन आपात बैठकें चल रही हैं और अंतरराष्ट्रीय मीडिया भी पाकिस्तान के “बैकफुट” पर जाने की रिपोर्ट दे रहा है।
यह ‘नई दिल्ली की नई नीति’ है
ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ बदला नहीं, एक रणनीतिक संदेश है। भारत अब आतंक के खिलाफ सटीक, निर्णायक और सीमापार कार्रवाई करने से नहीं हिचक रहा। मसूद अजहर की फैमिली का खात्मा आतंक की जड़ों पर सीधा वार है और यह संदेश साफ है—भारत अब मौन नहीं, मूंहतोड़ जवाब देगा।