खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बोकारो की बेटियों का कमाल: झारखंड को दिलाया स्वर्ण पदक

जेबा नाज और साक्षी श्रीवास्तव ने गतका प्रतियोगिता में रचा इतिहास
बोकारो: बोकारो के एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर-4F की छात्राओं ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024-25 में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए झारखंड और अपने विद्यालय का नाम रौशन किया है। बिहार के बोधगया स्थित IIM परिसर में 4 से 8 मई तक आयोजित गतका प्रतियोगिता में झारखंड बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। इस स्वर्णिम टीम में शामिल थीं एमजीएम स्कूल की जेबा नाज और साक्षी श्रीवास्तव, जिनकी कुशलता और समर्पण ने प्रदेश को गौरवांवित किया।


फाइनल मुकाबले में झारखंड बालिका टीम ने महाराष्ट्र को 81-43 अंकों से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके अतिरिक्त स्कूल के एक अन्य खिलाड़ी ने कांस्य पदक भी अर्जित कर जिले को दोहरी सफलता दिलाई।
जेबा नाज, जो टीम की प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहीं, ने कहा कि “इस पदक के पीछे कोच, परिवार और स्कूल का पूरा सहयोग रहा है। कई बार असफल हुई, लेकिन हार नहीं मानी। इस जीत से मैंने सीखा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती।”

कोच राजीव कुमार ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि “इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है! झारखंड की बेटियों ने पूरे देश के सामने अपने खेल से साबित कर दिया कि हम किसी से कम नहीं हैं। अब यह सफलता दूसरों को भी प्रेरणा देगी।”
प्रधानाध्यापक फादर डॉ. जोशी वर्गीस ने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि “एमजीएम स्कूल शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी समान महत्व देता है। जेबा और साक्षी ने यह साबित कर दिया कि संतुलित विकास ही असली सफलता की कुंजी है। स्कूल भविष्य में भी खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग देगा।”



यह सफलता न केवल एमजीएम स्कूल के लिए गर्व का विषय है, बल्कि झारखंड में महिला खिलाड़ियों की बढ़ती प्रतिभा का प्रतीक भी है। यह स्वर्णिम पल आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनकर रहेगा।