- Development News
- Government Affairs
- Government Announcements
- Government Decisions
- Government Events
- Government Initiatives
- Government News
झारखंड में शिक्षा क्रांति की नई शुरुआत: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने किया बहुमंजिला आदिवासी छात्रावास का भूमि पूजन, सभी जिलों में अंबेडकर पुस्तकालय खोलने की घोषणा

रांची, 23 मई 2025 : झारखंड सरकार राज्य के आदिवासी और गरीब छात्रों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल कर रही है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रांची के करमटोली स्थित आदिवासी कॉलेज छात्रावास परिसर में 520 शैय्या वाले बहुमंजिला अनुसूचित जनजाति छात्रावास का शिलान्यास करते हुए कई दूरदर्शी योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा में समानता और गुणवत्ता सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है।

आदिवासी छात्रावास: छात्र कल्याण की नई मिसाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बहुमंजिला छात्रावास की परिकल्पना वर्षों से की जा रही थी और अब यह साकार हो रही है। यह छात्रावास राज्य भर से आने वाले गरीब और प्रतिभाशाली आदिवासी विद्यार्थियों के लिए एक सुरक्षित, समर्पित और संसाधन-संपन्न स्थान होगा। छात्रावास में छात्रों को रसोइया, चौकीदार, पौष्टिक भोजन, अध्ययन सामग्री, पुस्तकालय, वाई-फाई जैसी सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।


“हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें, बाकी सारी जिम्मेदारियां सरकार उठाएगी।” : – हेमन्त सोरेन


हर जिले में बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर भव्य पुस्तकालय
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य के सभी जिलों में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम से भव्य पुस्तकालय खोले जाएंगे। इन पुस्तकालयों में प्रतियोगिता परीक्षाओं से लेकर तकनीकी, सामाजिक, विधिक और विज्ञान विषयों की किताबें, पत्रिकाएं और ई-लर्निंग सुविधाएं होंगी। इस पहल का उद्देश्य छात्रों में अध्ययन की संस्कृति को बढ़ावा देना और गांवों से आने वाले छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराना है।
गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना: अब बिना गारंटी मिलेगा एजुकेशन लोन
गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कोई आर्थिक बाधा न हो, इसके लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना को और अधिक प्रभावी बनाया गया है। इस योजना के तहत छात्रों को बिना किसी गारंटी के ₹15 लाख तक का ऋण मिलेगा, जिससे वे मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ, मैनेजमेंट जैसे कोर्सेज कर सकें।
“हमारी कोशिश है कि कोई भी बच्चा सिर्फ आर्थिक कारणों से अपनी पढ़ाई न छोड़े। जो पढ़ना चाहता है, राज्य सरकार उसका पूरा साथ देगी।” :- हेमन्त सोरेन
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सरकार की मदद
राज्य सरकार सिविल सर्विसेज, JEE, NEET और CLAT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को फ्री कोचिंग, किताबें, टेस्ट सीरीज़ और ऑनलाइन संसाधन उपलब्ध करवा रही है। कई जिलों में इसके लिए विशेष अध्ययन केंद्र भी खोले जा रहे हैं।

शिक्षा व्यवस्था में हो रहे व्यापक सुधार
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकारी स्कूलों और कॉलेजों की बुनियादी संरचना में निरंतर सुधार किया जा रहा है।
सरकार का फोकस अब क्वालिटी एजुकेशन पर है — न केवल स्कूल बिल्डिंग, बल्कि उसमें पढ़ने वाले बच्चों और पढ़ाने वाले शिक्षकों की गुणवत्ता पर भी। सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जैसी योजनाओं के अंतर्गत कई विद्यार्थियों ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। राज्य में आने वाले समय में और भी आधुनिक स्कूलों की स्थापना होगी।
कार्यक्रम में मंत्री चमरा लिंडा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, मुख्य सचिव अलका तिवारी, आदिवासी कल्याण सचिव कृपानंद झा,आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहे .