पतरातू जयनगर स्थित रेलवे द्वारा बनाए गड्ढे में गिरकर युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
रामगढ़: रामगढ़ जिले के पतरातू जयनगर गांव में गांव के युवक सोनू कुमार स्वर्णकार की गड्ढे में गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। सोनू अपने घर से टहलने के लिए निकला था। इसी दौरान रेलवे ट्रैक के निर्माण के लिए बनाए गए गड्ढे में वह गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई है। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों के बीच आग की तरह फैल गई। घटनास्थल से ग्रामीणों ने युवक को उठाकर प्रखंड चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से इलाके शोक की लहर है। वहीं, उसके परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को घटनास्थल पर रखकर जयनगर रोड को जाम कर दिया है। ग्रामीण पीवीयूएनएल के अधिकारी और संबंधित संवेदक को घटनास्थल पर पहुंचने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि संबंधित पदाधिकारी वार्ता के लिए लोगों के समक्ष आएँ। लेकिन कई घंटों के बीत जाने के बाद भी प्रबंधन के लोग या ठेकेदार घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। जबकि प्रशासन की ओर से स्थानीय थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क जाम और विधि व्यवस्था का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि देर शाम तक ग्रामीण और प्रबंधन के बीच वार्ता होने की संभावना है।
रामगढ से मुकेश कुमार की रिपोर्ट