सदर अंचल सीओ मुंशी राम को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई तेज हो गई है। इसी क्रम में गुरुवार को एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रांची सदर अंचल के अंचलाधिकारी (सीओ) मुंशी राम को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
एसीबी को शिकायत मिली थी कि सीओ मुंशी राम जमीन संबंधी काम, जैसे रसीद और दाखिल-खारिज, के लिए रिश्वत मांग रहे थे।
शिकायतकर्ता की मदद से एसीबी ने रणनीति बनाकर जाल बिछाया और उन्हें 37,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने सीओ के घर पर छापा मारा, जहां से लगभग 11 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई। एसीबी ने बताया कि सदर अंचल कार्यालय में जमीन से जुड़े कामकाज के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा था। अंचल कार्यालय में काम बिना रिश्वत के नहीं होता था।
इस कार्रवाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाए गए कड़े कदमों का हिस्सा बताया जा रहा है।
एसीबी के अधिकारी अनुराग गुप्ता ने बताया कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार को खत्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विभागों और कार्यालयों में ऐसी गतिविधियों पर सख्ती से नजर रखी जा रही है।
इस घटना ने सरकारी कार्यालयों में चल रहे भ्रष्टाचार पर एक बार फिर से सवाल खड़े किए हैं। मुख्यमंत्री के सख्त रुख और एसीबी की सक्रियता से यह उम्मीद की जा रही है कि ऐसे मामलों पर जल्द ही लगाम लगाई जा सकेगी।