गिरफ्तार: पत्नी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रामगढ़ पुलिस ने प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी की हत्या कर पिछले एक साल से फरार चल रहे अपराधी सुनील सिंह को कलकत्ता से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सुनील सिंह, रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिराका गांव का निवासी है।


पुलिस के अनुसार, सुनील ने एक साल पहले प्रेम प्रसंग के चलते अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से वह फरार था। लंबे समय तक तलाश के बाद पुलिस ने उसे कलकत्ता में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
इस मामले में रामगढ़ पुलिस की यह कार्रवाई अहम मानी जा रही है, जिसने एक लंबे समय से फरार अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।