कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का हाथ फ्रैक्चर, डॉक्टर एसएन यादव की निगरानी में इलाज जारी


राँची।कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का हाथ फ़्रैक्चर हो गया है। जानकारी के अनुसार कल देर रात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ हुई बैठक के बाद लौटकर जब मंत्री घर पहुंचीं तो अनबाइलेंस हो गई जिससे उनके हाथ में चोट लग गई। पहले दीपिका पांडेय पारस अस्पताल गईं जहां पता चला कि उनके हाथ में फ़्रैक्चर हो गया है। फ़िलहाल उनका राम पियारी अस्पताल डॉक्टर एसएन यादव के निगरानी में इलाज चल रहा है।
वहीं डॉ एसएन यादव ने बताया कि गिरने के कारण कृषि मंत्री के एल्बो में फ्रैक्चर हो गया था जिससे उन्हे असहनीय दर्द झेलना पड़ा रहा था। प्लास्टर लगने और अन्य इजाज के बाद उनकी स्तीथी अब पहले से बेहतर है


