अमित शाह बोले-हेमंत सोरेन की सरकार ने जनकल्याण की जगह घुसपैठिया कल्याण को अपनाया…

Share Link

Amit Shah Parivartan Yatra: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से कहा कि आज से झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी के परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ हो रहा है। वे झारखंड के साहिबंगज में भोगनाडीह में परिवर्तन सभा में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने परिवर्त यात्रा आने वाले दिनों में गांव-गावं में जाएगी, घर-घर को पहुंचेगी और एक परिवर्तन का संदेश देगी। परिवर्तन किस चीज का करना है, मुख्यमंत्री का परिवर्तन नहीं करना है, JMM और Congress की सरकारी की जगह भाजपा की सरकार लाने का परिवर्तन नहीं करना है बल्कि परिवर्तन करना है एक भ्रष्टाचारी सरकार को सत्ता से बेदखल करके भ्रष्टाचार को रोकने वाली सरकार को लाने का। परिवर्तन करना है आदिवासी बच्चियों व आदिवासियों की जमीन को घुसपैठियों के हाथ में देकर उन्हें तबाह करने वाली सरकार का। हमारे आदिवासी युवा भाई-बहनों को संथाल परगान में ही रोजगार मिले ऐसी सरकार लानी है।

Maa RamPyari Hospital

सिर्फ मुख्यमंत्री नहीं झारखंड को बदलना हैः अमित शाह ने कहा कि हम सिर्फ मुख्यमंत्री को बदलना नहीं चाहते हैं बल्कि मैं झारखंड को बदलना चाहता हूं। आज मैं आपको याद कराना चाहता हूं झारखंड की रचना भाजपा के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी। लेकिन ये हेमंत सोरेन की सरकार ने जनकल्याण की जगह घुसपैठिया कल्याण अपनाया है। आज पाकुड़ जिले में हिंदुओं और आदिवासियों झारखंड छोड़ो के नारे लगते हैं। उन्होंने कहा कि ये लालू यादव की पार्टी, जेएमएम और राहुल बाबा की कांग्रेस पार्टी इन तीनों ही पार्टियों के वोटबैंक घुसपैठिये हैं। वोटबैंक की डर से ये तीनों उन्हें रोकते नहीं हैँ। भगवान भला करे झारखंड हाईकोर्ट का जिसने यह आदेश दिया है कि एक कमेटी बनाओ भारत सरकार और झारखंड सरकार के गृह मंत्रालय की। भाईयों-बहनों आप ये झारखंड सरकार बदल दो मैं आपसे वादा करता हूं कि एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर यहां से बाहर कर दूंगा।

ये नौकरी नहीं देते, दौड़ा-दौड़ाकर जान ले रहेः हेमंत सोरेन जी ने वादा कि था की मैं प्रति वर्ष युवाओं को पांच-पांच लाख नौकरी दूंगा, क्या नौकरी मिली क्या। नौकरी देने की बजाए ये दौड़ा-दौड़ाकर युवाोँ की जान ले रहे हैं। पेपर लीक हो रहे हैं, लैब असिस्टेंट का पेपर लीक हुआ, नगरपालिका का पेपर लीक हुआ, जेपीएससी का पेपर भी लीक हुआ। पैसा लेकर पेपर बांटे हैं, लेकिन गरबी युवा आदिवासियों को नौकरी नहीं दी। मैं वादा करता हूं की आने वाले दिनों में इन सारे पेपर लीक करने वालों को उल्टा लटका कर सीधा करने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी।

Maa RamPyari Hospital

देश में सबसे भ्रष्टाचारी हेमंत सोरेन की सरकारः इन्होंने महिलाओं को 2500 रुपये विधवाओं को देने का वादा किया था, राज्य के गरीबों को 72 हजार रुपये देने का वादा किया था। नवविवाहिता को सोने का सिक्का देने का वादा किया था…लेकिन इन्होंने किसी को कुछ नहीं दिया। ये सिर्फ भ्रष्टाचार कराना जानते हैं। मैं आपको बता दूं कि पूरे देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी सरकार हेमंत सोरेन की सरकार है। हेमंत सोरेन से मैं पूछना चाहता हूं कि धीरज साहू के घर से जो 350 करोड़ रुपये कैस मिले थे वो किसका पैसा था। कांग्रेस के मंत्री आलमगिर आलम के घर से 35 करोड़ की नकदी मिली और जब एसबीआई के आफिसरों ने कहा पैसे गिनने वाले मशीन गरम हो गए। एक हजार करोड़ का मनरेगा घोटाला किया, 600 करोड़ का जमीन घोटला किया, हजार करोड़ का खनन घोटाला किया, सेना की जमीन भी खा गए। 40 करोड़ का शराब का घोटला किया तो मुझे बताओ की एक घोटाला करने वाली सरकार आदिवासियों की विकास कर सकती है क्या।

कमल फूल का बटन दबाइए हम सब को सीधा करेंगेः 37 आदिवासी बहनों का बलात्कार हुआ, 33 आदिवासियों की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। साहिबगंज की आदिवासी बेटी की हत्या हो गई, दुमका की अंकिता का बलात्कार व हत्या कर दी गई। हेमंत जी इस पर कुछ नहीं बोलते हैं। आप कमल फूल का बटन दबाइए हम सब को सीधा करेंगे। उन्होंने कहा कि एक ओर भ्रष्टाचार कर अपना कल्याण करने वाली घमंडिया गठबंधन है तो वहीं दूसरी ओर आदिवासियों का कल्याण करने वाली नरेंद्र मोदी की सरकार है। एक ओर घुसपैठियों के साथ षड्यंत्र कर चुनाव जीतने वाली गठबंधन है तो दूसरी ओर घुसपैठियों को बाहर निकालने वाली भारतीय जनता पार्टी है। अब आपको तय करना है कि आने वाले चुनाव में क्या करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *